The Lallantop
Logo

नाग वामसी ने 'वॉर 2' के तेलुगु डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीदे थे, नुकसान होने पर बोले- 'ट्रोलिंग से खुश हूं'

Naag Vamsi ने फिल्म के तेलुगु डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीदे थे. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने YRF के साथ काम करने को अपनी गलती बताया है.

Advertisement

तेलुगु सुपरस्टार Jr NTR ने Hrithik Roshan के साथ War 2 से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. ये YRF Spy Universe की छठी फिल्म थी, जिसे काफी बड़े स्केल पर बनाया गया था. मगर पिक्चर पब्लिक को पंसद नहीं आई. ‘वॉर 2’ स्पाय यूनिवर्स की पहली फ्लॉप साबित हुई. अब तेलुगु प्रोड्यूसर, Naga Vamsi ने इस फिल्म की असफलता पर बात की है. क्या कहा है उन्होंने? जानने के लिए देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement