"रामायण" के पहले लुक को पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें रणबीर कपूर और यश की उपस्थिति ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें पहला भाग भगवान राम के चरित्र विकास पर केंद्रित होगा. रावण की भूमिका निभा रहे यश कथित तौर पर इस भाग में केवल 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई देंगे. प्रशंसक उम्मीद कर सकते हैं कि पहले भाग में राम के जन्म से लेकर सीता के स्वयंवर और वनवास तक की प्रमुख घटनाए. शामिल होंगी. क्या अपडेट है रामायण पर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
रणबीर कपूर स्टारर रामायण में होगा यश का 15 मिनट का कैमियो, करेंगे रावण का रोल
रावण की भूमिका निभा रहे यश कथित तौर केवल 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement