Gadar का सीक्वल आया. बम्पर कमाई भी कर रहा है. ऐसे में खबरें आने लगीं कि अब सनी देओल की दो और फिल्मों के सीक्वल आएंगे. एक है 'बॉर्डर' और दूसरी है 'मां तुझे सलाम'. हालांकि इसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन 'मां तुझे सलाम 2' बनना तय माना जा रहा है. इस पर अब एक और बड़ा डेवलपमेंट आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रिप्ट 'बाहुबली' लिखने वाले विजयेंद्र प्रसाद ने लिखनी भी शुरू कर दी है. देखें वीडियो.
सनी देओल जल्द ही सुनेंगे स्क्रिप्ट, 'मां तुझे सलाम' की कास्ट भी फाइनल, राइटर का भी पता चल गया
'मां तुझे सलाम 2' बनना तय माना जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement