Gadar 2 की रिलीज़ के बाद Sunny Deol के कुछ वीडियोज़ इंटरनेट पर आए. जिन्हें देखकर कहा जाने लगा कि फिल्म की कामयाबी सनी के सिर चढ़ गई है. ऐसा एक वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का था. सनी देओल वहां से निकल रहे थे. एक फैन आया, बोला सेल्फी लेनी है. वो सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, मगर घबराहट के मारे फोटो खींच नहीं पा रहा था. कुछ सेकंड्स तक जब वो तस्वीर नहीं खींच पाया, तो सनी बिफर गए. चिल्लाकर बोले- 'लई न फोटो'. इसके बाद वो फैन भी साइड हट गया. देखें वीडियो.
सनी देओल ने गदर 2 की रिलीज़ के बाद सेल्फी लेने की कोशिश करते फैन पर गुस्सा खाकर चिल्ला दिया था
सनी चिल्लाकर बोले- 'लई न फोटो'.
Advertisement
Advertisement
Advertisement