Stree 2 की कहानी शुरू होती है चंदेरी गांव से. स्त्री गांव की रक्षा कर रही थी, लेकिन एक रात वो गांव को छोड़कर चली जाती है. उसकी गैर-मौजूदगी में वहां सरकटा नाम का भूत आ धमकता है. सरकटा रात को गांव की लड़कियों को अगवा करता है. वो उन्हें एक अलग डाइमेंशन में ले जाता है, ताकि उन तक कोई भी पहुंच ना सके. अब गांव की औरतों को बचाने की ज़िम्मेदारी ‘चंदेरी के रक्षक’ विक्की पर आ जाती है. वो स्त्री और अपने दोस्तों की मदद से सरकटा से कैसे लड़ता है, यही फिल्म की मोटा-माटी कहानी है.
Stree 2 Movie Review: क्या राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' पहले पार्ट के साथ न्याय कर पाई?
Stree 2 Movie Review: ‘स्त्री 2’ को किसी इवेंट फिल्म की तरह बनाया गया है. फिल्म में हॉरर-कॉमेडी के अलावा मासी मोमेंट्स को पिरोने की कोशिश भी की गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement