The Lallantop
Logo

RRR के जिस गाने 'नाटू-नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता, उसके बनने की कहानी जबर है

इस गाने को शूट करने में 20 दिन और 43 रीटेक लगे थे

RRR के गाने Naatu Naatu ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में Golden Globe Award जीत लिया है. गाने को बनाया था एम. एम. कीरावानी ने, वो खुद ही स्टेज पर अवॉर्ड लेने भी पहुंचे थे. Naatu Naatu पहला ऐसा एशियाई गाना है, जिसने मिनी ऑस्कर कहे जाने वाला गोल्डन ग्लोब्स जीता है. RRR और साथ ही ‘नाटू नाटू’ ने इंडिया और विदेश में भयंकर बज़ क्रिएट किया, खासतौर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स ने. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आए, जहां RRR की विदेशों में होने वाली स्क्रीनिंग में 'नाटू नाटू' बजा और जनता लहालोट हो गई. लोग भीड़ में परदे के सामने पहुंच गए, झुंड में ‘नाटू नाटू’ वाला स्टेप करने लगे.