बीते दिनों Singham 3 की शूटिंग चालू हो गई. महूरत शॉट यशराज स्टूडियो में लिया गया. वहां से कुछ फोटोज़ भी आईं. जिनमें Ajay Devagn, Ranveer Singh और Rohit Shetty पूजा करते नज़र आए. 'सिंघम 3' रोहित के करियर की सबसे बड़ी पिक्चर है. स्टारकास्ट और बजट, दोनों ही स्तरों पर. रोहित शेट्टी इस फिल्म में सिंघम को नया और अलग कैरेक्टर आर्क देना चाहते हैं. देखें वीडियो.
अजय देवगन की सिंघम 3, रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी फिल्म होगी, कमाल के राइटर्स ने लिखी है फिल्म
जिस दौर में लोग एक फिल्म के लिए 6-6 एक्शन डायरेक्टर्स बुलाते हैं, ऐसे में रोहित ने राइटर्स पर भरोसा करना बेहतर समझा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement