बीती 19 मई को एक छोटी-सी कन्नड़ा फिल्म रिलीज़ हुई थी. Daredevil Musthafa के नाम से. रिलीज़ से पहले वो छोटी फिल्म थी. लेकिन अब अचानक से फट पड़ी है. बड़ी फिल्म बन गई है. लोगों तक पहुंच रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तक भी पहुंची, जिन्होंने फिल्म को लेकर घोषणा कर डाली. ऑर्डर दिया कि ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा. देखें वीडियो.
डेयरडेविल मुस्तफा को टैक्स फ्री घोषित करते हुए कर्नाटक CM ने कहा कि नफरत मिटाने वालों को सपोर्ट करो
इस फिल्म को टैक्स फ्री करना 'द केरला स्टोरी' के जवाब की तरह भी देखा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement