The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: शेरदिल - द पीलीभीत सागा

पंकज त्रिपाठी के किरदार में एक किस्म की इनोसेंस है. और ये इनोसेंस सिर्फ उसकी नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की इनोसेंस का प्रतीक है जो शहर और वहां की तेज़ दुनिया और लोगों से कटे हुए हैं

Advertisement

एक गांव है. इसी देश में कहीं. वहां के लोगों का भूखमरी से बुरा हाल है. वजह है कि ये गांव पड़ता है जंगल के समीप. जंगली, खूंखार जानवर आते हैं और खेती खराब कर देते हैं. गांव वालों को मार डालते हैं. लोगों के पास पैसे का कोई साधन नहीं बचता. ऐसे में गांव का एक आदमी कुछ रास्ता निकालता है. प्लान करता है कि जंगल में जाएगा, शेर का शिकार बनने. ताकि गांव वाले उसका मुआवज़ा सरकार से ले सकें. अगर ये कहानी किसी अखबार में छपती तो शायद हम इसके किरदारों के नाम याद नहीं रखते. देखें पूरा रिव्यू

Advertisement

Advertisement
Advertisement