The Lallantop
Logo

शशि कपूर की इन फिल्मों को खोजकर देखा जाना चाहिए

शशि कपूर भले ही हमें छोड़ कर चले गए हों लेकिन अपने काम के ज़रिए वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.

Advertisement
बलबीर पृथ्वीराज कपूर. शशि कपूर. वो आदमी, जिसने जब कहा कि ‘मेरे पास मां है’, सदी के महानायक का मुंह सिल गया. अब शांत हो गया है. इस लोक की पारी उसने खत्म कर ली है. लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर का 4 दिसंबर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. शशि उन अभिनेताओं में से थे जिन्होंने पैरलल और कमर्शियल दोनों तरह की फिल्मों में सफलता अर्जित की. जहां एक तरफ वो ‘नमक हलाल’, ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘त्रिशूल’, ‘शान’ जैसी कमर्शियल हिट्स का हिस्सा रहें, वहीं ‘विजेता’, ’36 चौरंगी लेन’, ‘उत्सव’, ‘जुनून’, ‘कलयुग’ जैसी फ़िल्में भी बनाई.उनके निधन पर उनकी उन पांच फिल्मों पर बात करेंगे, जो शायद बहुतेरी जनता की निगाहों से ना गुज़री हो और जिन्हें देखा जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement