Shankar Mahadevan का जिक्र होते ही लोगों को Breathless गाना याद आता है. साल 1998 में आया ये गाना, आज भी उनका शाहकार माना जाता है. ‘ब्रीदलेस’ की खासियत ये बताई जाती है कि शंकर महादेवन ने इस गाने को एक सांस में गाया था. लेकिन शंकर और बाद में गूगल के AI ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ा. उन्होंने बताया कि ये एक सांस में नहीं गाया गया है. बल्कि इसे अलग-अलग टुकड़ों में रिकॉर्ड करने के बाद में एडिटिंग की मदद से साथ जोड़ा गया. इसलिए इसे सुनकर ऐसा लगता है कि ये गाना एक सांस में गाया गया है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
शंकर महादेवन का 'ब्रीदलेस', टुकड़ों में रिकॉर्ड करने के बाद एडिटिंग की मदद से जोड़ा गया
‘ब्रीदलेस’ की खासियत ये बताई जाती है कि शंकर महादेवन ने इस गाने को एक सांस में गाया था. सालों तक लोग यही मानते चले आ रहे थे. मगर फिर खुद शंकर और बाद में गूगल के AI ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement