सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने तहलका काट रखा है. ऐसे में शनिवार यानी 2 सितम्बर की रात को 'गदर 2' सक्सेस पार्टी रखी गई. इसमें सलमान, आमिर, शाहरुख समेत तमाम बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे.'डर' फिल्म के बाद से शाहरुख और सनी देओल के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई थी. लेकिन इधर कुछ दिनों से दोनों के सम्बन्ध दोस्ताना हो गए थे. शाहरुख ने #AskSRK में 'गदर 2' की तारीफ की. सनी ने भी बताया कि शाहरुख ने उन्हें फिल्म देखने जाने से पहले फोन किया था. उनके अलावा इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे. देखें वीडियो
गदर- 2 सक्सेस ईवेंट में पुराने बैर भुला सलमान खान, शाहरुख खान से मिले सनी देओल
2 सितम्बर की रात को 'गदर 2' सक्सेस पार्टी रखी गई. इसमें सलमान, आमिर, शाहरुख समेत तमाम बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे
Advertisement
Advertisement
Advertisement