दी सिनेमा शो में आज हम बात करेंगे चियां विक्रम की ‘वीरा धीरा सूरन’ पर. बताएंगे सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक 2' में कौन से एक्टर होंगे. चर्चा होगी प्रभास की आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पर और शाहरुख़ की फिल्म होगी 'किंग' पर. तो आइए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.
दी सिनेमा शो: Suhana Khan की फिल्म King के असल किंग तो Shahrukh Khan होंगे
पिछले कई महीनों से Shahrukh Khan और Suhana Khan की फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा चल रही थी. कहा जा रहा था कि ये सुहाना खान की फिल्म होगी. जिसमें शाहरुख का एक्स्टेंडेड कैमिओ होगा. मगर अब पता चला है कि 'किंग' सुहाना नहीं बल्कि शाहरुख की फुल फ्लेज्ड फिल्म होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement