Shahrukh Khan और Salman Khan Pathaan में थोड़ी देर के लिए साथ दिखे. जनता इन्हें स्क्रीन पर और ज़्यादा देखना चाहती है. इसके लिए यशराज फिल्म्स ने पूरा प्रबंध भी किया है. दोनों की फिल्म Tiger vs Pathaan आएगी. पर उससे पहले आएगी Tiger 3. ये सलमान की पिक्चर है. लेकिन इसमें शाहरुख खान का कैमियो होगा क्योंकि ये फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें शाहरुख और सलमान का साथ में 'शोले' जैसा एक स्पेशल सीक्वेंस होने वाला है. आइए इस वाक्य को विस्तार देते हैं. देखें वीडियो.
शाहरुख खान, सलमान खान एक साथ बनाने जा रहे हैं फिल्म, डिटेल्स आईं बाहर
'टाइगर 3' में जेल तोड़ने वाले सीक्वेंस में सलमान के साथ शाहरुख भी नज़र आएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement