The Lallantop
Logo

जवान प्री रिलीज ईवेंट में शाहरुख खान और कमल हासन ने एक-दूसरे के लिए क्या कहा?

शाहरुख ने तमिल सिनेमा से रजनीकांत, कमल हासन, मणि रत्नम और संतोष सिवन जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है.

Advertisement

Jawan की टीम ने फिल्म के लिए Pre-Release Event रखा. उसे ऑडियो लॉन्च का नाम भी दिया जा रहा था. हालांकि फिल्म का पूरा म्यूज़िक तो अभी भी बाहर नहीं आया है. बाहर आए हैं तो उस इवेंट से जुड़े कुछ वीडियोज़. जहां शाहरुख उस वाकये का ज़िक्र करते हैं, जब उन्होंने पहली बार किसी फिल्म के लिए तमिल बोली. वो कमल हासन की फिल्म थी. वर्चुअल तरीके से कमल हासन भी जुड़ते हैं. शाहरुख और ‘जवान’ की टीम के नाम संदेस देते हैं. शाहरुख को प्रेम का प्रतीक कहते हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement