ये बात है 1997 की. मनोज प्रभाकर ने कपिल देव पर एक आरोप लगाया. आरोप था खराब प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपए ऑफर करने का. और ये रुपए कपिल ने 1994 में हुए सिंगर कप टूर्नामेंट के दौरान ऑफर किए थे. ये उस दौर की बात है जब क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की खबरें आम थीं.
सीरीज रिव्यू: कैसी है मैच फिक्सिंग पर इंडियन क्रिकेट का काला दौर दिखाती डॉक्यूमेंट्री 'Caught Out'
Caught Out भारतीय क्रिकेट में हुए बड़े मैच-फिक्सिंग स्कैंडल की कहानी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
इस पर Caught Out: Crime. Corruption. Cricket नाम से एक डॉक्यूमेंट्री आई है. ये 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें कुछ पत्रकार और उस वक़्त के बड़े अधिकारियों की नज़र से मैच फिक्सिंग स्कैंडल की परतों को एक-एक कर सामने लाने की कोशिश की गई है. डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर हैं सुप्रिया सोबती गुप्ता. जो बीबीसी, अल ज़जीरा और न्यूज़ एशिया चैनल में बतौर पत्रकार काम कर चुकी हैं.
Advertisement