The Lallantop
Logo

महेश नारायणन की कहानी से प्रभावित सलमान खान, जल्द शुरू करेंगे नए प्रोजेक्ट की तैयारी

मुंबई में सलमान खान और महेश नारायणन की पहली मीटिंग हो चुकी है. इस फिल्म की बुनियादी कहानी सलमान को बेहद पसंद आई है.

Advertisement

Sikandar के बाद Salman Khan को एक ब्रेक लेने की सलाह दी जा रही थी. लेकिन सलमान ब्रेक लेने के मूड में तो बिल्कुल नहीं दिख रहे. वो कई फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के बाद सलमान की अगली फिल्म Galwan Valley संघर्ष पर आधारित होगी. जिसे Apoorva Lakhia डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इसके अलावा वो Ali Abbas Zafar, Kabir Khan, Anees Bazmee और Rajkumar Periasamy के साथ भी कुछ फिल्मों पर भी कर रहे हैं. सलमान, मलयालम फिल्ममेकर Mahesh Narayanan के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में नारायणन और सलमान के बीच फिल्म को लेकर शुरुआती मीटिंग हो चुकी है. देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement