Salman Khan की Tiger 3 का टीज़र आना है. जिसका नाम है Tiger Ka Message. इसे 27 सितंबर की सुबह 11 बजे रिलीज़ किया जाएगा. क्योंकि इस दिन यशराज फिल्म्स के संस्थापक और दिग्गज फिल्ममेकर Yash Chopra का 91वां जन्मदिन है. टीज़र के साथ ये भी बताया जाना है कि फिल्म की एक्चुअल रिलीज़ डेट क्या होने वाली है. फिलहाल 'टाइगर 3' को दीवाली रिलीज़ बताया जा रहा है. डेट फिक्स नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Aditya Chopra इस फिल्म को सोमवार के दिन रिलीज़ करना चाहते हैं. देखें वीडियो.