The Lallantop
Logo

सलमान खान ने एल्विश यादव को समझाते हुए कहा कि फैन आर्मी रियल नहीं होती

'व्यूअरशिप कम हो जाए. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता' - सलमान खान

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 में फैमिली वीक चल रहा है. सभी कंटेस्टेंट अपने घरवालों से बात कर रहे हैं. शनिवार को था वीकेंड का वार एपिसोड. Salman Khan आए. घरवालों की ख़ैर-खबर ली. यहां से दो बड़ी बातें निकलकर आईं. पहली सलमान ने खराब भाषा का इस्तेमाल करने के लिए Elvish Yadav को झाड़ लगाई. उनके फैन्स के निशाने पर आए. ट्रोल हुए. दूसरी चीज़ ये कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ये चल रहा था कि सलमान, 'बिग बॉस ओटीटी' छोड़ने वाले हैं. उन्होंने साफ किया कि अभी उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement