डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक शो रिलीज हुआ है, ‘ह्यूमन’. जिसे बनाया है विपुल अमृतलाल शाह और मोज़ेज़ सिंह ने. शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हरी, सीमा बिस्वास, राम कपूर, आदित्य श्रीवास्तव और विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स शो की कास्ट का हिस्सा हैं. ‘ह्यूमन’ को एक मेडिकल थ्रिलर शो बताया जा रहा था. सबसे नोबल प्रोफेशन के डार्क साइड में ये कितना टैप कर पाता है, अब उस पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.
‘ह्यूमन’: शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हरी स्टारर वेब सीरीज कितना धमाल मचाएगी?
‘ह्यूमन’ को एक मेडिकल थ्रिलर शो बताया जा रहा था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement