The Lallantop
Logo

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘द एम्पायर’ की कहानी कैसी है?

इस शो की वजह से सस्ते आईटी ट्रोल्स को ओवरटाइम शिफ्ट में काम करना पड़ा.

Advertisement

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक सीरीज़ रिलीज़ हुई है. नाम है ‘द एम्पायर’. ये सीरीज़ एलेक्स रदरफोर्ड की लिखी बुक सीरीज़ ‘Empire of the Moghul’ की पहली किताब ‘Empire of the Moghul: Raiders from the North’ पर आधारित है. सीरीज़ की छह किताबों में पूरे मुग़ल साम्राज्य को समेटा गया है. हिंदुस्तान में मुग़ल साम्राज्य की शुरुआत हुई थी बाबर से. इसलिए क्रोनोलॉजी को समझते हुए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की ये सीरीज़ भी बाबर की कहानी बताती है. शो का टीज़र और ट्रेलर देखकर इसे India’s answer to Game of Thrones कहा जा रहा था. लेकिन क्या ये ‘लार्जर दैन लाइफ’ शोज़ की लाइन में जुड़ पाया? यही जानने के लिए हमने ये देखा और क्या जाना-समझा. वो आप इस वीडियो में देखिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
 

Advertisement
Advertisement