रेमो डीसूजा (Remo D’Souza) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने सलमान खान के बारे में बात की. रेमो ने ही सलमान की फिल्म Race 3 बनाई थी. फिल्म को बहुत खराब रिव्यूज़ मिले थे. डायलॉग और एक्शन सीक्वेंसेज़ को काफी ट्रोल किया गया था. रेमो ने एक शो में ‘रेस 3’ की नाकामयाबी पर कहा, "Race 3 में हमारे पास सब कुछ था. सलमान खान थे, गाड़ियां थीं, गुड लुक्स थे, बड़े सेट्स थे. जब उस पर ट्रोलिंग हुई तो मुझे बहुत बुरा लगा...पर मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म वही है. वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. इतनी बड़ी फिल्म देने के लिए मैं भाई (सलमान खान) को पूरा क्रेडिट दूंगा. हम बोलते ही हैं कि उनका सोने का दिल है."
'मुझे बहुत बुरा लगा...', 'रेस 3' को लेकर क्या बोले रेमो डीसूजा?
हाल ही में एक इंटरव्यू में Remo D’Souza ने अपनी बनाई मूवी Race 3 और Salman Khan के बारे में बात की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement