The Lallantop

अडवांस बुकिंग में सनी देओल कीँ 'बॉर्डर 2' की धाक, 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग तय!

अडवांस बुकिंग में हर मिनट 'बॉर्डर 2' के 41 टिकट बिक रहे, तीन दिन में आंकड़ा लाख पार.

Advertisement
post-main-image
अडवांस बुकिंग में 'बॉर्डर 2' के 41 टिकट हर मिनट बिक रहे.

Sunny Deol Border 2 Advance Booking में धुआंधर परफॉर्म कर रही है. अडवांस बुकिंग शुरू होने ने कुछ ही घंटों में फिल्म की टिकटों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली. सैकनिल्क के मुताबिक 20 जनवरी की सुबह 11 बजे तक भारत में 'बॉर्डर 2' के 73 हज़ार टिकट बिक चुके थे. ब्लॉक्ड सीट्स को जोड़ें तो इसने 4 करोड़ 62 लाख रुपये तो अडवांस बुकिंग खुलने के 24 घंटे के अंदर ही कमा लिए.
20 जनवरी तक बुक माय शो पर हर घंटे इसके दो हज़ार टिकट बुक हो रहे थे. वहीं, 21 जनवरी का आलम ये रहा, कि हर मिनट इसके 41 टिकट बुक हुए. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक शाम 5 बजे तक भारत में इसके एक लाख 12 हज़ार टिकट बिक चुके थे. और ये रफ्तार लगातार बढ़ ही रही है. 72 घंटों में इसकी टिकट सेल में 36 फीसदी का उछाल आया है. भारत में इसकी तीन दिन की टिकट सेल देखें, तो आंकड़े इस प्रकार हैं,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

18 जनवरी: 8,280 टिकट  
19 जनवरी: 44,550 टिकट 
20 जनवरी: 60,150 टिकट 

कुल :  1 लाख 12 हज़ार 98 टिकट

Advertisement

इन आंकड़ों में PVR-INOX और सिनेपॉलिस जैसी नेशनल चेन्स में में हुई बिक्री भी शामिल है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक महज़ 30 घंटों में ही इन नेशनल चेन्स में इसके 52 हज़ार टिकट बिक गए. नॉन नेशनल चेन राजहंस सिनेमा में एक ही दिन में इसके 1800 टिकट बिके. ‘बॉर्डर 2’ तेज़ रफ्तार से दौड़ रही है. मगर सनी देओल की ‘गदर 2’ से पीछे है. अडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ के कुल 2 लाख 75 हज़ार टिकट बिके थे. अडवांस बुकिंग से इसने 15 करोड़ रुपये कमाए थे. भारत में इसका ओपनिंग-डे कलेक्शन 40.1 करोड़ रुपये था. ‘बॉर्डर 2’ की अडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद कर रहा है. मगर असली परीक्षा तो 23 जनवरी को टिकट खिड़की पर ही होगी. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘बॉर्डर 2’ दुनियाभर में 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. ‘बॉर्डर’ की रीकॉल वैल्यू और रिलीज़ डे पर लग रहा लॉन्ग वीकेंड भी बड़ी वजह है. हम याद दिला दें, कि ‘गदर 2’ ने 53 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग ली थी.

बहरहाल, ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट की बात करें, तो सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी फिल्म के मेल लीड हैं. वहीं, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह फीमेल लीड के तौर पर नज़र आएंगी. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: अडवांस बुकिंग में ‘बॉर्डर 2’ का धमाका, धुरंधर और गदर 2 के रिकॉर्ड टूटे

Advertisement

Advertisement