The Lallantop

यश की 'टॉक्सिक' के चलते रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर 2' की रिलीज़ पोस्टपोन हो गई?

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'धुरंधर 2' की रिलीज़ डेट को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है. मगर असलियत ये है.

Advertisement
post-main-image
यश की 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है.

19 मार्च की तारीख इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हॉट टॉपिक में से एक है. ईद के मौके पर Ranveer Singh की Dhurandhar 2 और Yash की Toxic के बीच ज़बरदस्त क्लैश होने जा रहा है. मगर अब चर्चा है कि Aditya Dhar अपनी मूवी को पोस्टपोन कर रहे हैं. इसके लिए तथाकथित रूप से ‘टॉक्सिक’ को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. मगर क्या Ranveer Singh की मूवी को वाकई आगे बढ़ाया जा रहा है? जवाब है- नहीं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर 2' की वजह से कई एक्टर्स ने अपनी फिल्मों को पोस्टपोन किया. इनमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और सलमान खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ऐसे में इस मूवी को टालने की बात उठी कहां से? दरअसल, इस वक्त इंटरनेट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें आदित्य धर की एक इंस्टाग्राम स्टोरी नज़र आ रही है. स्टोरी में डायरेक्टर 'धुरंधर 2' की रिलीज़ डेट बता रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इसमें 19 मार्च की जगह 26 मार्च 2026 को नई रिलीज़ डेट बताया गया है.

Advertisement

'धुरंधर' के अंत में बिल्कुल इसी तरह की तस्वीर के साथ अगले पार्ट की रिलीज़ डेट अनाउंस की गई थी. फॉन्ट, कलर और डिटेलिंग- सब कुछ डिट्टो ऐसी ही थी. इस बारीक डिटेलिंग की वजह से लोग कंफ्यूज़ हो गए. ऊपर से आदित्य धर के नाम ने मामले को और पेचीदा बना दिया. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें उड़ने लगीं कि मेकर्स ने 'टॉक्सिक' की वजह से अपनी फिल्म पोस्टपोन कर दी. मगर ये गलत खबरें हैं. ‘धुरंधऱ 2’ पोस्टपोन नहीं हुई. ये फिल्म अब भी 19 मार्च 2026 को रिलीज़ के लिए ही शेड्यूल्ड है.  

दरअसल, ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फेक है. आजकल एआई और फ़ोटोशॉप के ज़रिए इतना रियलिस्टिक एडिटिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है. दूसरी तरफ़ आदित्य खुद भी अनाउंस कर चुके हैं कि उनकी मूवी 19 मार्च को ही आएगी. पिछले दिनों उन्होंने एक असली इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर बताया था कि वो दर्शकों से 19 मार्च को सिनेमाघर में मिलेंगे. यानी उनकी मूवी अपने तय समय पर ही रिलीज़ होगी.

aditya
आदित्य धर की असली इंस्टाग्राम स्टोरी.

इंटरनेट पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 'टॉक्सिक' वाले 'धुरंधर 2' के खिलाफ़ नेगेटिव पीआर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दूसरा पक्ष रणवीर की मूवी को मिल रही हाइप को देख घबरा गया है. इस वजह से वो इस तरह के फेक स्क्रीनशॉट चलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि लोगों में ये मैसेज जाए कि ‘टॉक्सिक’ की वजह से ‘धुरंधर 2’ वाले घबरा रहे हैं.  

Advertisement

फिर भी 'धुरंधर 2' की मार्केटिंग टीम ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. हिन्दी पट्टी में 'धुरंधर 2' का लोहा गर्म है. बावजूद इसके मेकर्स जनता को बार-बार याद दिला रहे हैं कि उनकी मूवी 19 मार्च को ही आएगी. फिल्म से जुड़ी कास्ट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स, स्टोरीज़ और इंटरव्यूज़ में इस डेट का ज़िक्र बार-बार कर रही है. हाल ही में जियो स्टूडियोज़ ने फिल्म में अर्जुन रामपाल के किरदार से जुड़ी एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर की थी. इसके टाइटल में उन्होंने साफ़ तौर पर ऐलान किया,

"मौत का फरिश्ता 19 मार्च 2026 को फिर से हमला करेगा. क्या आप तैयार हैं?"

arjun rampal
जियो स्टूडियोज़ ने अपने वीडियो के टाइटल में ‘धुरंधर 2’ की रिलीज़ डेट फिर से अनाउंस की है.

यानी इसमें कोई दो राय नहीं कि 'धुरंधर 2' 19 मार्च को ही सिनेमाघरों में आएगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' की लड़ाई में आदित्य धर की मूवी का पलड़ा काफी भारी है. ऐसे में सिनेमाघर उसे ही ज्यादा स्क्रीन देंगे. इस बीच यदि 'टॉक्सिक' अच्छा बिजनेस करना चाहती है, तो उसे अपनी रिलीज़ डेट पर दोबारा विचार करना चाहिए. उम्मीद जताई जा रही है कि यश की फिल्म के मेकर्स इमोशनल की जगह प्रैक्टिकल फैसला लेंगे. अब ऐसा होता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर इतना तय है कि अगर ये दोनों फिल्में 19 मार्च को आईं, तो दोनों ही फिल्मों को नुकसान होना तय है. 

वीडियो: 'धुरंधर 2' के टीजर को मिली हरी झंडी, 'बोर्डर 2' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Advertisement