The Lallantop
Logo

ज़ी5 पर रिलीज़ हुई तापसी की ‘रश्मि रॉकेट’ कैसी है?

ये रॉकेट फुस्स हुआ या ऊंचा उड़ा?

Advertisement

15 अक्टूबर को ज़ी5 पर ‘रश्मि रॉकेट’ रिलीज़ हुई है. जहां लीड में हैं तापसी पन्नू, प्रियांशु पेन्युलि, अभिषेक बैनर्जी और सुप्रिया पाठक जैसे एक्टर्स. ‘रश्मि रॉकेट’ को डायरेक्ट किया है आकर्ष खुराना ने. जो इससे पहले इरफान खान की ‘कारवां’ भी बना चुके हैं. उनकी ये नई फिल्म कैसी है, यही जानने के लिए हमने भी फिल्म देख डाली. क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, आइए जानते हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement