Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग जोरों से चल रही है. इसके लिए मुंबई के फिल्म सिटी में सेट बनवाया गया है. यहीं फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो रहा है. पिछले दिनों ‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर, Sai Pallavi, Arun Govil और Lara Dutta की फोटोज़ लीक हो गई थीं. ऐसे में मेकर्स ने सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. फोन तो पहले से ही बैन था. अब ‘रामायण’ के पूरे सेट को चारों तरफ से परदे से ढंक दिया गया है. ताकि पापराज़ी भी तस्वीरें न निकाल सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रामायण' को God Power नाम से बनाया जा रहा है. हालांकि ये फिल्म का वर्किंग टाइटल है, जिसे बाद में बदला भी जा सकता है. संभवत: ऐसा मधु मंटेना के पब्लिक नोटिस की वजह से किया गया है. देखें वीडियो.
रणबीर की 'रामायण' के सेट पर चारों तरफ से डाला परदा, अब फिल्म का नाम भी बदला!
Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana की शूटिंग चल रही है. मगर इसी बीच फिल्म लीगल पचड़े में फंस गई
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement