Nitesh Tiwari की Ramayana को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड देने में मेकर्स जुटे हैं. इसके लिए दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा रहीं Indira Krishnan ने इस पर बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए मेकर्स 86 कैमरों वाला एक सेट-अप इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही VFX के लिए एक ऐसी मशीन लाई गई है. इनका इस्तेमाल Christopher Nolan की Interstellar में हुआ था. इंदिरा ने 'रामायण' में काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में कास्टिंग के बाद उन्हें एक मेजरमेंट सेशन के लिए बुलाया गया था. देखें वीडियो.
रामायण' के लिए रणवीर कपूर की टीम ने मंगाई एडवांस मशीन, इंदिरा कृष्णन ने खोले शूटिंग के राज!
कौशल्या का रोल करने वाली इंदिरा कृष्णन ने बताया कि जब 86 कैमरे एक साथ फ्लैश हुए, तो वो हैरान रह गईं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement