The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: रामसे ब्रदर्स की 'पुराना मंदिर' के किस्से, जिसके भूत का क्या वाकई अंडरवर्ल्ड कनेक्शन था?

फिल्म ‘पुराना मंदिर’ 1984 में रिलीज हुई थी.

सिनेमा का स्पेशल मैटिनी शो. हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. साल 1949 में एक हॉरर फिल्म रिलीज़ हुई. ‘महल’. मधुबाला, अशोक कुमार के साथ. फिल्म ने अच्छा बिज़नेस किया. लोगों को डराया भी. ‘महल’ को इंडियन सिनेमा में बनी शुरुआती हॉरर फिल्मों में से एक माना जाता है. उसके ठीक 43 साल बाद एक और हॉरर फिल्म आई. ‘रात’. जिसे बनाया था राम गोपाल वर्मा ने. ‘रात’ को इंडियन हॉरर स्पेस का टर्निंग पॉइंट माना जाता है. ‘महल’ और ‘रात’ के बीच एक लंबा दौर गुज़रा. जहां ‘दो गज़ ज़मीन के नीचे’ और ‘दरवाज़े’ के पीछे बहुत कुछ घटा. ये दौर था रामसे ब्रदर्स का. ‘दी रामसे ब्रदर्स’ का. जो सेवंटीज़ में हॉलीवुड को इंडिया ले आए. अपने देसी फ्लेवर के साथ. जिनका सिनेमा हमारा गिल्टी प्लेज़र बना. देखें वीडियो.