The Lallantop
Logo

राजश्री देशपांडे ने अपना फिल्मफेयर अवॉर्ड गाजा में मारे गए बच्चों को समर्पित किया

राजश्री ने अपना अवॉर्ड दुनिया के सभी मासूम लोगों को समर्पित किया. गाज़ा में मारे गए निर्दोष बच्चों को समर्पित किया. अपना अवॉर्ड उन सभी किसानों के नाम किया, जो अभी भी ज़रूरी संसाधनों से वंचित हैं.

Advertisement

26 नवंबर की शाम Filmfare OTT Awards 2023 का आयोजन किया गया. डिजिटल स्पेस में अपने काम के लिए अलग-अलग एक्टर्स और क्रिएटर्स ‘ब्लैक लेडी’ को अपने घर लेकर गए. बेसिकली ब्लैक लेडी फिल्मफेयर की ट्रॉफी को कहा जाता है. एक्टर्स को अवॉर्ड देने के लिए जब स्टेज पर बुलाया जाता है, वो आमतौर पर भगवान का, अपनी फैमिली का, प्रोजेक्ट की टीम का शुक्रिया अदा करते हैं. कुछ जेनेरिक बातें कर के स्टेज से उतर जाते हैं. वो हमें दूसरे देशों का कायदा लगता है कि किसी एक्टर ने स्टेज पर आकर किसी अहम मुद्दे पर बात की हो. अपनी प्रिविलेज का सही इस्तेमाल किया हो. ना यहां मेरील स्ट्रिप है और ना ही डोनाल्ड ट्रम्प. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement