फिल्मस्टार्स के लिए 2023 वापसी का साल है. 10-11 साल के बाद Shahrukh Khan ने Pathaan के तौर पर ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. उसके बाद उनकी Jawan रौला काट रही है. 22 साल बाद Sunny Deol ने Gadar 2 डिलीवर की. Akshay Kumar ने भी बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए OMG 2 से कमबैक किया. फिर बारी आई सुपरस्टार Rajinikanth की. रजनी की फिल्में पिछले कुछ समय से टिकट खिड़की पर जूझ रही थीं. मगर Jailer से उन्होंने तगड़ा कमबैक किया है. उनकी इस पिक्चर ने दुनियाभर से 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली. अब रजनीकांत की एक नई फिल्म अनाउंस हुई है. फिलहाल उसे Thalaivar 171 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म को तमिल सिनेमा के सबसे धुरंधर डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले Lokesh Kanagaraj बनाने वाले हैं.
'जेलर' की धाकड़ सफलता के बाद रजनीकांत, लोकेश कनगराज की ये तोड़ू एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं
ये वही फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने कमल हासन से लेकर थलपति विजय, विजय सेतुपति और फहाद फासिल, सबका करियर चमका दिया.