The Lallantop
Logo

महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं

इस फिल्म को महेश बाबू के करियर की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म बताई जा रही है. राजामौली कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो आज तक इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ हो.

Mahesh Babu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. कभी बजट को लेकर, तो कभी कास्ट को लेकर. महेश या राजामौली की तरफ से भले ही इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी ना आई हो मगर इसका बज़ बनना चालू हो चुका है. महेश बाबू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि वो फोटो SSMB29 की है. तस्वीर में महेश बाबू जिम में नज़र आ रहे हैं. लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी देखकर लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये उनकी अगली फिल्म SSMB29 का अगला लुक हो सकता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.