Sirf Tum और Josh फिल्मों में काम करने वाली Priya Gill ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की. मगर 'जोश' में Shah Rukh Khan की लव इंट्रेस्ट के रोल में उनका किरदार लोग आज भी याद करते हैं. हाल ही में उनके एक वीडियो वायरल है. इसमें वो शाहरुख के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात कर रही थीं. उनके करियर का सबसे शर्मिंदगी भरा पल वो था, जब उन्होंने शाहरुख को थप्पड़ मारा था. उनका शाहरुख के साथ 'जोश' के चर्चित गाने ‘अपुन बोला’ का एक सीन शूट करना था. इसमें उन्हें शाहरुख को एक जोरदार थप्पड़ लगाना था. इसके बारे में अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
शाहरुख खान की को-स्टार रहीं प्रिया गिल ने बताया, थप्पड़ मारा, फिर भी शाहरुख ने दिया साथ
प्रिया से कहा गया कि सभी लड़कियां उनसे नफरत करेंगी. क्योंकि उन्होंने शाहरुख को थप्पड़ मारा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




