The Lallantop
Logo

दी सिनेमा शो: टीवी वाला The Kapil Sharma Show बंद हुआ, अब Zakir Khan का ये स्पेशल शो आएगा?

प्राइम की सीरीज़ 'पंचायत 3' का ट्रेलर आ गया

Advertisement

सिनेमा शो में आज बात करेंगे प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'पंचायत 3' की, बताएंगे कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स वाले शो पर कौन होगा अगला मेहमान, कैसा है 'चंदू चैम्पियन' का फर्स्ट लुक और कब से शुरू होगी 'हाउसफुल 5' की शूटिंग. तो चलिए फटाफट डालते हैं नज़र आज की बड़ी खबरों पर. HBO की सीरीज़ 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. जिसमें आयरन थ्रोन के लिए टारगेरियन आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं. आयरन थ्रोन के लिए एक बार फिर से खूनी खेल होगा. ये 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से 800 साल पहले की कहानी है. इसके पहले सीज़न को खूब पसंद किया गया था. दूसरा सीज़न 16 जून को रिलीज़ किया जाएगा.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement