The Lallantop

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' जैसा एक्शन पहले कभी नहीं देखा गया!

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने कुछ महीनों पहले फिल्म के एक्शन रिहर्सल की एक वीडियो डाली थी. इसमें सलमान की फुर्ती देख फैन्स फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए थे.

Advertisement
post-main-image
'बैटल ऑफ गलवान' 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Salman Khan की Battle of Galwan एक वॉर ड्रामा फिल्म है. इसमें ताबड़तोड़ एक्शन होने वाला है. मगर इसमें बॉलीवुड की अन्य फिल्मों की तुलना में बिल्कुल अलग तरह का खून-खराबा होगा. वो इसलिए क्योंकि इस बार लड़ाई बंदूक और गोलियों से नहीं, बल्कि मुक्कों और कंटीले डंडों से लड़ी जाएगी. ‘बैटल ऑफ गलवान’ में काम कर चुके एक्टर Jason Tham के मुताबिक, बॉलीवुड में इस तरह का एक्शन पहले कभी नहीं देखा गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जेसन भारतीय-अमेरिकी मूल के डांस कोरियोग्राफर हैं. वो बतौर डांसर 'डांस इंडिया डांस', 'झलक दिखला जा' और 'बूगी वूगी लिल चैंप्स' में नज़र आ चुके हैं. साथ ही उन्होंने एक्टर के रूप में 'हैप्पी न्यू ईयर', 'बागी', 'रेस 3' और 'भारत' में काम किया है. 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान के साथ उनकी तीसरी फिल्म है. फिल्म के पहले टीजर में भी वो सलमान के ठीक पीछे नज़र आए थे.

हाल ही में जेसन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने उसे 'बैटल ऑफ द ईयर' कैप्शन दिया. इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा,

Advertisement

"फिल्म के एक्शन सीन्स कैसे होंगे भाई?"

इस पर जेसन ने जवाब दिया,

"अपनी तरह का अनोखा."

Advertisement
battle of galwan
जेसन थाम की पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट. 

इस बात ने एक तरफ़ फैंस के मन में उम्मीद जगाई है. वहीं दूसरी तरफ़ एक डर भी पैदा कर दिया है. इंटरनेट पर कई फैन्स कह रहे कि इस तरह का दावा 'सिकंदर', 'राधे' और 'किसी का भाई, किसी की जान' के दौरान भी किया गया था. मगर इन फिल्मों का फाइनल प्रोडक्ट क्या निकला, वो सबको मालूम है.

वैसे, 'बैटल ऑफ गलवान' के एक्शन को अनोखा बताने के पीछे एक बड़ा कारण है. दरअसल ये फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच हुए गलवान वैली झड़प पर आधारित है. इस लड़ाई में करीब 45 चीनी सैनिक मारे गए थे. वहीं भारत ने भी अपने 20 जवान खोए थे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस लड़ाई में एक भी गोली नहीं चली थी. मेकर्स ने फिल्म में भी इस बात को हाइलाइट किया है. इसे पूरी तरह लात-मुक्के, पत्थर और डंडों के ज़रिए लड़ा गया था. फिल्म के टीज़र में सलमान व अन्य एक्टर इसी सीन को रीक्रिएट करते नज़र आ रहे थे. 

फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया भी समय-समय पर इसके एक्शन सीक्वेंस की झलक देते रहे हैं. कुछ महीनों पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की रिहर्सल की एक धुंधली-सी वीडियो पोस्ट की थी. इसमें सलमान, कई अन्य स्टंट कोरियोग्राफर्स से अकेले भिड़ते हुए नज़र आ रहे थे. हालांकि उसमें किसी का चेहरा तो नहीं दिखा. मगर उसमें सलमान की फुर्ती देख फैन्स फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए थे. ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान के अपोजिट चित्रांगदा सिंह नज़र आएंगी. ये फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक नहीं है सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, गलवान झड़प की सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म

Advertisement