अमेरिका का Los Angeles बीते छह दिनों से जल रहा है. इस आग में आम लोगों के साथ ही कई सेलिब्रिटीज (Preity Zinta Los Angeles wildfires Post) के घर भी चपेट में आए हैं. अब एक्ट्रेस Preity Zinta ने LA में लगी आग का आंखों देखा मंजर सुनाया है. उन्होंने LA बेस्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट Gene Goodenough से शादी की है. इन दिनों प्रीति वहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया कि वो और उनका परिवार सेफ है. देखें वीडियो.