The Lallantop
Logo

सीरीज रिव्यू: कैसी है 'फिजिक्स वाला'?

कहानी का पहला हिस्सा ज़्यादा इंटरेस्टिंग नज़र आता है. बिना किसी बड़े चेहरे के मेकर्स बड़ी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

इंसान का दिमाग एक बहुत ही विचित्र सी चीज़ है और किसी भी जानवर के पास ऐसा दिमाग नहीं है. और ये विचित्र इसलिए है क्यूंकि ये सवाल करता है. ह्यूमन माइंड  इस क्यूरियस. आसमान में इंद्र धनुष निकला सबने देखा पर बस इंसान ने सोचा कि ये बनता कैसे है? बादल आया, पानी बरसा, सब भीगे पर बस इंसान ने सोचा बारिश होती कैसे है? हम हर चीज़ को सवाल करते हैं. हमें उसके पीछे कि सच्चाई जाननी होती है. we want to know the truth and Science is nothing but realisation of truth.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement