The Lallantop
Logo

फवाद खान का शो यूट्यूब से हटाया गया, किस बात को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मच गया?

Barzakh में काम करने के लिए Fawad Khan और Sanam Saeed समेत तमाम कलाकारों को धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. ऐसा क्या है इस शो में, जो पाकिस्तान में हंगामा बरप गया?

Advertisement

Fawad Khan और Sanam Saeed की नई वेब सीरीज़ Barzakh रिलीज़ हुई. 19 जुलाई को इस शो का पहला एपिसोड रिलीज़ हुआ. उसके बाद से हर हफ्ते नए एपिसोड्स आ रहे हैं. अब तक ‘बरज़ख’ के कुल 6 एपिसोड्स आ चुके हैं. आखिरी एपिसोड आना बाकी है. मगर उससे पहले ही इसको लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचना शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मेकर्स ने अपना शो यूट्यूब से हटाने का फैसला लिया है. वजह? ये कि इस सीरीज़ में ‘बोल्ड सीन्स’ और गे कपल्स के बीच रोमैंस दिखाया गया है. इसको लेकर पाकिस्तान में शो की चहुंओर आलोचना हो रही है. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-

Advertisement

Advertisement
Advertisement