The Lallantop
Logo

शाहरुख खान की पहेली के डायरेक्टर अमोल ने बताया SRK ने नरेशन सुनने के बाद सबसे पहले क्या कहा?

'पहेली' को जनता का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन क्रिटिकली इसे सराहा गया. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए.

साल 2005. शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की एक फिल्म आई. नाम था 'पहेली'. राजस्थान के एक गांव की कहानी. जहां एक भूत को नई-नवेली दुल्हन से प्यार हो जाता है. जिस वक्त बड़े पर्दे पर 'बंटी और बबली', 'दस' और 'सरकार' जैसी फिल्में आ रही थीं, उस वक्त अमोल पालेकर 'पहेली' लेकर आए. जिसका कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया था. ऐसी कहानी जिसे सुनकर शाहरुख खान खुद फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार हो गए. अमोल ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में बताया कि 'पहेली' शाहरुख खान तक कैसे पहुंची. देखें वीडियो.