The Lallantop
Logo

'पाताल लोक' के तोप सिंह को जब अनुराग कश्यप ने फोन करके मिलने के लिए बुला लिया था

सीरीज़ का ऐसा किरदार, जो पंजाब की जातीय समीकरणों का धागा खोल देता है?

ऐसा बड़ा कम देखने को मिलता है कि कोई फिल्म और वेब सीरीज़ आए और हर तरफ उसकी सिर्फ तारीफ ही सुनने को मिले. फिलहाल ऐसा ही कुछ एक सुर में एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘पाताल लोक’ के साथ हो रहा है. अभी अपन बात करेंगे केस से जुड़ा अहम सबूत यमुना में फेंकने वाले ‘चाकू’ उर्फ तोप सिंह का रोल करने वाले जगजीत संधू की. सीरीज़ में जाति व्यवस्था वाले मसले को मजबूती से उठाने में तोप सिंह का किरदार बड़ा मददगार साबित होता है. देखिए वीडियो.