The Lallantop
Logo

ऑस्कर 2023 की में दिखीं जैकलीन फर्नांडिस, जानिए किस कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन?

ऑस्कर 2023 में जैकलीन फर्नांडिस क्या करने गई थीं?

Oscars 2023 में इंडिया को तीन फिल्में रिप्रेज़ेंट कर रही थीं. All That Breathes, The Elephant Whisperers और RRR. इसके अलावा Deepika Padukone, RRR के गाने Naatu Naatu की परफॉरमेंस को स्टेज पर प्रेज़ेंट करने पहुंची थीं. इन लोगों के अलावा Jacqueline Fernandez भी ऑस्कर्स अवॉर्ड में नज़र आईं. इनफैक्ट 'नाटु नाटु' ने उनके ही गाने को हराकर अवॉर्ड जीता. ओरिजिनल सॉन्ग के नॉमिनेशन क्लिप में भी आप जैकलीन को देख सकते हैं.