The Lallantop
Logo

Jr. NTR ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसे देख लोगों का सिर घूम जाएगा!

Jr. NTR, Hi Nanna के डायरेक्टर Shouryuv के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग 2026 के मिड से ही शुरू की जाएगी.

Advertisement

Jr. NTR. साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं. हिंदी पट्टी में उन्हें SS Rajamouli की RRR के बाद और ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई. बॉलीवुड से भी उन्हें भयंकर ऑफर आने लगे. तभी तो वो  YRF Spy Universe का हिस्सा बन गए. उनके हाथ में इस वक्त तीन फिल्में हैं. War 2, Devara और Dragon. अब खबर है कि जूनियर एनटीआर एक हाई-ऑक्टेन फिल्म में काम करने जा रहे हैं. जूनियर एनटीआर ने Hrithik Roshan के साथ War 2 की शूटिंग पूरी कर ली है. 'देवरा' भी बनकर लगभग तैयार है. खबर है कि 'ड्रैगन' की शूटिंग भी वो 2025 तक पूरी कर लेंगे. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement