निखिल आडवाणी इस वक़्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुपर एक्टिव हैं. अभी 27 अगस्त को ही उनकी डिज़्नी + हॉटस्टार पर ‘एम्पायर’ सीरीज़ आई है. और अब बहुत जल्दी सोनी लिव पर निखिल एक और सीरीज़ लेकर आ रहे हैं. सीरीज़ का नाम है ‘रॉकेट बॉयज़’. ये शो भारत के दो महान वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित है. कैसा है इस शो का टीज़र, कौन हैं वो दो वैज्ञानिक, आइए बतलाते हैं. देखिए वीडियो.
विक्रम साराभाई और होमी भाभा पर बनी ‘रॉकेट बॉयज़’ का टीज़र देख गर्व होगा!
सोनी ने फ़िलाहल शो की रिलीज़ डेट घोषित नहीं की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement