The Lallantop
Logo

नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी फिल्म ‘रेड नोटिस’ घाटे का सौदा साबित हुई या फायदे का?

फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है रॉसन मार्शल थर्बर ने.

नेटफ्लिक्स पर एक नई फिल्म रिलीज़ हुई है. ‘रेड नोटिस’. लीड में हैं ड्वेन जॉनसन, गैल गडोट और रायन रेनॉल्ड्स. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है रॉसन मार्शल थर्बर ने. जो इससे पहले भी ड्वेन जॉनसन के साथ मिलकर ‘Central Intelligence’ और ‘Skyscraper’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. ‘रेड नोटिस’ को लेकर पिछले कुछ समय से एंटीसिपेशन बना हुआ था. ऐसा था इसके बजट की वजह से. 200 मिलियन डॉलर्ज़ यानी करीब 1480 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है. नेटफ्लिक्स सिनेमा का सेकंड ऑप्शन बनने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. लेकिन इस बार क्या उनकी कोशिश सही दिशा में गई है, या फिर पैसा खराब हुआ है, यही जानने के लिए हमने फिल्म देख डाली. फिल्म कैसी लगी, अब उस पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.