‘बेताल’ ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रीलीज हो चुकी है. आप इस सीरीज़ के सारे एपिसोड्स स्ट्रीम कर सकते हैं. हुमा कुरैशी की नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘लैला’ की राइटर सुहानी कंवर ने ‘बेताल’ को पैट्रिक ग्राहम के साथ मिलकर लिखा है. मराठी फिल्मों के डायरेक्टर निखिल महाजन के साथ मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है शाहरुख खान ने. विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जीतेंद्र जोशी समेत अन्य इस सीरीज़ में आपको दिखाई देंगे. 'दी लल्लनटॉप' के संम्पादक सौरभ द्विवेदी ने विनीत कुमार और अहाना कुमरा से बातचीत की. उन्होंने सीरीज़ और पर्सनल लाइस से जुड़े कई किस्से बताए. कई जगह आपके चेहरे पर स्माइल आएगी. और कई जगह आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी. देखिए वीडियो.
विनीत और अहाना ने बताया कि उनकी रियल लाइफ 'बेताल' से काफी मिलती-जुलती है!
'दी लल्लनटॉप' से इनकी खास बातचीत आपको कई बार इमोश्नल कर देगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement