The Lallantop
Logo

क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने पाकिस्तानी क्रिटिक को दी गालियां?

07 मार्च को Netflix पर Nadaaniyan फिल्म रिलीज हुई थी. इसे काफी खराब रिव्यूज मिले है.

07 मार्च को Netflix पर Nadaaniyan नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor अहम किरदार में थे. फिल्म को काफी खराब रिव्यूज मिले. इतना ही नहीं, एक पाकिस्तानी शख्स Taimoor Iqbal ने भी ‘नादानियां’ और इब्राहिम को ट्रोल किया. उसके बाद तैमूर ने इंस्टाग्राम पर एक चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें इब्राहिम उन्हें कथित तौर पर भला-बुरा कहते हुए दिख रहे हैं. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए वीडियो देखें.