The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: जब ‘मुन्नाभाई MBBS’ फेम मुमैत खान को काजोल की नकल करना महंगा पड़ा

जानिए आज कल कहां हैं ये एक्ट्रेस, जिसने बताया कि आइटम नंबर्स आखिर होते क्या हैं.

Advertisement

मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है कहां गए ये लोग. जहां हम बात करते हैं उन फिल्मी लोगों की जो एक समय चर्चा का विषय थे. आज बात करेंगे मुमैत खान. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो कथित आइटम गर्ल जिसने ‘शीला की जवानी’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘साकी साकी’ से पहले बताया कि आइटम नंबर्स आखिर होते क्या हैं.

Advertisement
# वो दौर, जब ढूंढने पर भी घर में पैसे नहीं होते थे # जब ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के लिए मुमैत के पेरेंट्स से साइन लिया # करियर की वो फिल्म मिली, जिसे लिखने वाला केन्द्रीय मंत्री था # काजोल को इमिटेट करने के चक्कर में भयानक एक्सीडेंट हो गया # आजकल कहां हैं मुमैत खान?      

Advertisement
Advertisement