The Lallantop
Logo

मुकेश खन्ना ने बताया शक्तिमान बहुत बड़ी फिल्म है, जिसे स्पाइडर मैन बनाने वाली कंपनी बना रही है

मुकेश खन्ना ने बताया कि उनके बिना 'शक्तिमान' नहीं बन सकती है. मगर वो फिल्म में 'शक्तिमान' के लुक में दिखाई नहीं देंगे.

पिछले काफी समय से Shaktimaan पर फिल्म बनाने की बात चल रही है. सोनी ने एक टीज़र भी रिलीज़ कर दिया था. क्योंकि वही स्टूडियो इस फिल्म पर पैसा लगाने वाला था. फिर ऐसी खबरें आईं कि इसमें Ranveer Singh लीड रोल कर सकते हैं. मगर इसमें से फाइनल कुछ भी नहीं हो सका है. अब इसके बारे में 'शक्तिमान' के रचयिता Mukesh Khanna ने बात की है. मुकेश का कहना है ये बहुत बड़ी फिल्म है. बड़े बजट पर बनने वाली है. इसलिए टाइम लग रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मुकेश खन्ना के बिना 'शक्तिमान' नहीं बनेगी. देखें वीडियो.