The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: कैसी है संजय मिश्रा स्टारर 'टर्टल'?

फिल्म ज़ी5 पर रिलीज़ हुई है

Advertisement

जहां तक नज़र जाए, वहां तक रेगिस्तान पसरा है. धूल का गुबार उड़ रहा है. सूखी हवा सांय-सांय कर गुज़र रही है. इन सब के बीच दिखाई देता है एक आदमी. सफेद धोती पहने, सर के चारों ओर कपड़ा ढके. अपने कंधों पर खुद जितना बूढ़ा हल उठाए आगे बढ़ा जा रहा है. दिनेश यादव की फिल्म ‘टर्टल’ इस सीन से शुरू होती है. कहानी राजस्थान के एक सूखाग्रस्त गांव में सेट है. हल उठाकर लाने वाले शख्स का नाम है रामकरण चौधरी, जिसका रोल निभाया है संजय मिश्रा ने. ‘टर्टल’ ज़ी5 पर रिलीज़ हुई है. फिल्म किस बारे में है, अब उस पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement