साउथ के एक्टर धनुष और नित्या मेनन की फिल्म थिरुचित्रम्बलम 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने आते ही टिकट खिड़की पर धमाल मचा दिया है. दर्शकों को फिल्म की कहानी के साथ-साथ धनुष और नित्या की जोड़ी भी लोगों को पसंद आ रही है. यही नहीं थिरुचित्रम्बलम ने साउथ की ही दूसरी फिल्म 'बीस्ट' को पीछे छोड़ दिया है. देखिए वीडियो.
कैसी है धनुष स्टारर 'थिरुचित्रम्बलम'?
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा थिरुचित्रम्बलम का प्रदर्शन?
Advertisement
Advertisement
Advertisement