The Lallantop
Logo

Mirzapur 3 Teaser: चार साल बाद तगड़ी वापसी, इस बार और भी ज़्यादा गर्दा कटेगा!

Mirzapur 3 की रिलीज़ डेट अनाउंस करने से पहले प्राइम वीडियो ने लोगों से कई पहेलियां हल करवाई. लोगों को तब आइडिया लग गया था कि ये जुलाई में ही आने वाला है

Advertisement

Amazon Prime Video के सबसे पॉपुलर शो Mirzapur के तीसरे सीज़न (Mirzapur 3) की रिलीज़ डेट आ गई है. ये शो 2018 में शुरू हुआ था. उसके बाद दूसरा सीज़न 2020 में आया. तीसरे सीज़न में मेकर्स ने अच्छा-खासा टाइम लिया. किसी भी शो की खबर आती तो फैन्स बस यही पूछते, कि ‘मिर्ज़ापुर 3’ कब आ रहा है. मेकर्स ने अनाउंस कर दिया कि शो का तीसरा सीज़न 05 जुलाई को आने वाला है. ये घोषणा एक छोटे टीज़र के ज़रिए की गई. टीज़र में कुलभूषण खरबंदा का नैरेशन सुनाई पड़ता है. आगे क्या घटने वाला है, वो उसी की कहानी सुनाते हैं. कैसे शेरों का सामना सवा शेरों से होगा. गर्दा कटेगा. पर्दा हटेगा और गलियां लहू-लुहान होंगी जैसी बातें कही गई. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement